बेरूत, 23 फरवरी (एपी) लेबनान की राजधानी के दक्षिणी उपनगर पर इजराइली हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्ला के पूर्व नेता नसरल्ला को उसकी मौत के पांच महीने बाद रविवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा और इसके लिए हजारों लोग बेरूत में एकत्र हुए हैं।
इजराइल की वायुसेना ने आतंकवादी समूह के मुख्य संचालन कक्ष पर 80 से अधिक बम गिराए थे जिसमें हसन नसरल्ला की मौत हो गई थी। उसकी मौत ईरान समर्थित समूह के लिए एक बड़ा झटका थी।
नसरल्ला 30 से अधिक साल तक इस समूह का नेता रहा और वह इसके संस्थापकों में से एक था। क्षेत्र में ईरान समर्थित समूहों के बीच उसका काफी प्रभाव था।
लेबनान की राजधानी के मुख्य खेल स्टेडियम में नसरल्ला को दफनाए जाने के दौरान ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर कलीबाफ और विदेश मंत्री अब्बास अराघची सहित क्षेत्र के अधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।
वरिष्ठ हिजबुल्ला अधिकारी अली दामूश ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया था कि अंतिम संस्कार में 65 देशों से लगभग 800 हस्तियां शामिल होंगी। इसके अलावा दुनिया भर से हजारों व्यक्ति भी शामिल होंगे।
दामूश ने इजराइल का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हर घर, गांव और शहर से आइए ताकि हम दुश्मन को बता सकें कि लड़ाई जारी रहेगी और हम मैदान में तैयार है।’’
नसरल्ला को रविवार को बाद में बेरूत में दफनाया जाएगा, जबकि बेरूत के एक उपनगर में इजराइली हवाई हमले में मारे गए उसके रिश्तेदार एवं उत्तराधिकारी हाशेम सफीदीन को दक्षिणी लेबनान में उसके गृहनगर में दफनाया जाएगा।
दोनों को अस्थायी रूप से गुप्त स्थानों पर दफनाया गया था। हिजबुल्ला ने इस महीने की शुरुआत में उनके आधिकारिक अंतिम संस्कार की योजना की घोषणा की थी।
एपी सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल