मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं और भाजपा सांसद नारायण राणे के समर्थकों के बीच हुई झड़प में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को शाम को यह जानकारी दी।
मुंबई से लगभग 480 किलोमीटर दूर इस तटीय जिले के मालवन तहसील के राजकोट किले में लगी प्रतिमा 35 फुट ऊंची थी, जो सोमवार को गिर गयी थी।
यह झड़प शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के सांसद राणे के लगभग एक साथ पहुंचने के बाद शुरू हुई थी। पथराव में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने देर रात कहा, ‘‘हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। हम दंगे में शामिल सभी लोगों की पहचान करेंगे और कार्रवाई करेंगे।’’
भाषा
देवेंद्र शोभना
शोभना