नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) हिंदुस्तान पावर ने सौर और बैटरी भंडारण परियोजनाएं स्थापित करने के उद्देश्य से 620 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए असम सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस निवेश से बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ-साथ 100 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का विकास होगा।
कंपनी ने कहा कि वह सौर संयंत्र के लिए 500 करोड़ रुपये और बैटरी भंडारण सुविधा के लिए 120 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी के चेयरमैन रतुल पुरी ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान पावर वर्ष 2016 में असम में एक बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र विकसित करने वाली पहली कंपनी थी तथा कंपनी अक्षय ऊर्जा के नए युग में राज्य की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय