मुंबई, 20 मार्च (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज भविष्य में अपने एल्युमीनियम, तांबा और विशिष्ट एल्युमिना कारोबार में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बिड़ला ने समूह की कंपनी हिंडाल्को के लिए एक नई ब्रांड पहचान के अनावरण कार्यक्रम में कहा कि कंपनी अच्छे कामों के लिए एक ताकत बनना चाहती है और उन्होंने देश के सबसे बड़े एल्युमीनियम उत्पादक की इसके प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
बिड़ला ने कहा, ‘‘हम एल्युमीनियम, तांबा और विशिष्ट एल्युमिना कारोबार में 45,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जता रहे हैं ताकि अगली पीढ़ी के उच्च परिशुद्धता वाले उत्पाद भी उपलब्ध कराए जा सकें।’’
उन्होंने इस निवेश की कोई समयसीमा न बताते हुए कहा कि एल्युमिनियम, तांबा और एल्युमिना सौर मॉड्यूल और बैटरी भंडारण के अभिन्न अंग हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में 150 मेगावाट जोड़कर कुल उत्पादन क्षमता को 350 मेगावाट तक ले जा रही है।
बिड़ला ने कहा कि कंपनी बिजलीचालित परिवहन, नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा भंडारण, सेमीकंडक्टर और उच्च क्षमता के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाधानों पर काम कर रही है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय