हाथरस (उप्र), 13 अप्रैल (भाषा) हाथरस जिले के हाथरस गेट कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सूखी नहर में रविवार सुबह महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना की सूचना पर हाथरस गेट पुलिस के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) योगेंद्र कृष्ण नारायण मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली गयी।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान गांव दयानतपुर निवासी संजय कुमार की पत्नी रचना (50) के रूप में हुई।
उसने बताया कि महिला के गले में दुपट्टा बंधा मिला, जिससे पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिवार के सदस्यों के अनुसार रचना मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और हर सुबह घर से निकलकर देर शाम को लौटती थी। उन्होंने बताया कि वह शनिवार सुबह घर से निकली थी, लेकिन रात को वापस नहीं लौटी।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया, ‘‘हमने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है। मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रचना के पति किसान हैं और उनके दो वयस्क बेटे हैं।’’
पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी