हाथरस (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार के एक मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘हमें बुधवार को शिकायत मिली कि 23 वर्षीय महिला के साथ दो अगस्त को पांच लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।’
उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, महिला की मुलाकात दो अगस्त को उसके इलाके के दीपक और ऋषि से हुई और वे दोनों महिला को एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां दीपक के तीन अन्य दोस्त आकाश, महेंद्र और हरिओम भी पहुंच गए।
प्राथमिकी के अनुसार, पांचों लोगों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया और मौके से भाग गए।
अधिकारी ने कहा, ‘महिला ने शुरू में अपने परिवार के सदस्यों से घटना को छिपाने की कोशिश की। परिवार के सदस्यों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।’
अधिकारी ने कहा कि आरोपी बुधवार से फरार हैं और पुलिस की टीम उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं।
भाषा सं जफर सिम्मी
सिम्मी