हाथरस (उप्र), 25 फरवरी (भाषा) हाथरस जिले की पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर शनिवार को शहर के कोतवाली सदर इलाके में एक होटल में आयोजित नाबालिग लड़की की शादी रुकवा दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार दुल्हन की उम्र करीब 15 साल है और उसकी शादी 25 साल के एक व्यक्ति से होने वाली थी। शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी और जब पुलिस होटल पहुंची तो मेहमान और परिवार के सदस्य होटल में थे।
जिला परिवीक्षा अधिकारी सीमा मौर्य ने बताया कि ”जांच करने पर पुलिस को पता चला कि लड़की नाबालिग है, जिसके बाद उन्होंने तुरंत समारोह रुकवा दिया। दुल्हन और दूल्हे दोनों को हिरासत में ले लिया गया और नाबालिग को उसकी सुरक्षा के लिए ‘वन स्टॉप सेंटर’ ले जाया गया।’
पुलिस स्टेशन पर बुलाए गए परिवार के सदस्यों का दावा है कि लड़की 17 साल की है, लेकिन बाल कल्याण समिति उसकी उम्र की पुष्टि के लिए आधिकारिक दस्तावेज मांग रही है।
मौर्य ने बताया, ‘हमें सूचना मिली थी कि शहर के एक होटल में नाबालिग की शादी हो रही है। बाल कल्याण समिति हेल्पलाइन टीम और पुलिस की मदद से हम इसे रोक पाए।’ भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना