हाथरस (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में शनिवार को एक कार के ट्रक से टकराने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि यह घटना रात करीब आठ बजे एटा मार्ग पर टोली गांव के पास हुई।
उन्होंने बताया कि सिकंदराराऊ से एटा की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर को पार कर विपरीत लेन में जा घुसी। कार विपरीत दिशा से एटा की ओर जा रहे एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई।
सिंह ने बताया कि इस घटना में कार सवार दो लोगों सचिन (27) और राहुल (26) की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शवों को बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत