हाथरस (उप्र), पांच अप्रैल (भाषा) हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला और उसके नवजात शिशु की मौत हो गयी।
पुलिस ने शनिवार शाम बताया कि परिवार ने अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक, मोहल्ला इस्लामनगर निवासी शमीना (35) को अपने पांचवें बच्चे को जन्म देने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने शनिवार शाम लगभग 4:30 बजे बच्चे को जन्म दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, प्रसव के दौरान शमीना और उसके नवजात शिशु दोनों की मौत हो गयी।
परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाया गया और बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सादाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुमार ने कहा, “फिलहाल हमें घटना के बारे में परिवार से कोई शिकायत नहीं मिली है।”
भाषा सं आनन्द
नोमान
नोमान