हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे : किरण राव |

Ankit
4 Min Read


मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) ‘लापता लेडीज’ की निर्देशक किरण राव ने सोमवार को कहा कि ऑस्कर-2025 में फिल्म का सफर अभी शुरू ही हुआ है। उन्होंने स्वीकार किया कि वह यह जानकर अभी भी ‘थोड़ी हैरत’ में हैं कि उनकी फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।


‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में सोमवार को 29 फिल्मों में से ‘लापता लेडीज’ को चुना।

किरण ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘ऑस्कर में भारत की प्रविष्टि के रूप में चुने जाने के साथ ही यह यात्रा शुरू हो गई है। यह एक लंबी और कठिन यात्रा है, क्योंकि इसमें बहुत सारी विशेषज्ञता, धन, समर्थन और अभियानगत रणनीति की आवश्यकता होती है, जिसे विकसित कर आगे बढ़ाना पड़ता है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और फिल्म को ऑस्कर की ट्रॉफी तक ले जाने की पूरी कोशिश करेंगे।’

किरण ने कहा कि जब पहला कॉल आया, तो उन्हें लगा कि यह एक मजाक है, लेकिन वह ‘लापता लेडीज’ के जरिये देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान पाकर बेहद ‘खुश और कृचज्ञ’ महसूस कर रही हैं।

उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘किंडलिंग पिक्चर्स’ के माध्यम से पूर्व पति आमिर खान के ‘एकेपीपीएल’ और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ इस फिल्म का निर्माण किया था।

किरण ने कहा, ‘मेरे पास सांस लेने और इस घड़ी को पूरी तरह से जीने के लिए एक पल भी नहीं है। लेकिन जब हमें यह खबर मिली, तो मैंने आमिर और मेरे कुछ कलाकारों के अलावा टीम के सदस्यों से बात की। यह सामूहिक खुशी और विस्मय का पल है! हमने इस फिल्म में अपना बहुत कुछ दिया है।’

नितांशी गोयल और प्रतिभा रंटा अभिनीत ‘लापता लेडीज’ ग्रामीण भारत की दो दुल्हनों की दिल छू लेने वाली दमदार कहानी बयां करती है, जिनके पति ट्रेन यात्रा के दौरान गलती से बदल जाते हैं। इसमें स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा ने भी अहम किरदार निभाए थे।

बिप्लब गोस्वामी की कहानी पर आधारित ‘लापता लेडीज’ ने इस साल एक मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी थी।

अब जबकि असमिया निर्देशक जाह्नु बरुआ के नेतृत्व वाली 13-सदस्यीय चयन समिति ने सर्वसम्मति से ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी के लिए ‘लापता लेडीज’ को चुना है, तो किरण को उम्मीद है कि फिल्म अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को भी उतनी ही भाएगी, जितनी भारतीय सिनेप्रेमियों को पसंद आई थी।

किरण ने कहा, ‘हम इस नामांकन के लिए आभारी हैं और आगे की यात्रा के लिए उत्साहित हैं… यह सामूहिक खुशी और विस्मय का पल है! हमने इस फिल्म में अपना बहुत कुछ झोंका… हम सभी के लिए पहला कदम सामूहिक विशेषज्ञता को शामिल करके एक योजना बनाना है और साथ ही उन लोगों से सीखना है, जो पहले इस रास्ते पर चल चुके हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, यह एक महंगा सफर है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हम फिल्म को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए उद्योग के भीतर और अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से सही समर्थन जुटा सकते हैं।’

भाषा पारुल माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *