हमीरपुर, सात अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार की दोपहर तेज रफ़्तार डंपर (ट्रक) ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे के मृत युवकों की पहचान दीपक (25) और उसके रिश्तेदार संजू (21) के रूप में हुई है। यह हादसा यमुना पुल पर हुआ।
टक्कर के बाद ट्रक के अगले पहिये में मोटरसाइकिल फंस गयी और डंपर चालक भागने के चक्कर में करीब 100 मीटर तक मोटरसाइकिल को घसीटता हुआ चला गया। इस दौरान मोटरसाइकिल युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हमीरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है तथा ट्रक के चेचिस नंबर के आधार पर मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत
रवि कांत