काहिरा, 13 फरवरी (एपी) हमास ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह योजना के अनुसार तीन और इजराइली बंधकों को रिहा करेगा, जिससे गाजा पट्टी में संघर्ष-विराम को लेकर जारी विवाद के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा।
घोषणा के कुछ ही देर बाद, हमास के प्रवक्ता अब्दुल लतीफ अल-कानू ने फोन पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को पुष्टि की कि तीन बंधकों को शनिवार को रिहा कर दिया जाएगा।
इससे पहले, हमास ने एक बयान में कहा कि मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने पुष्टि की है कि वे ‘सभी बाधाओं को दूर करने’ के लिए काम करेंगे, और संघर्ष-विराम समझौता लागू होगा।
हमास की घोषणा के बाद इजराइल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
हमास ने और इजराइली बंधकों की रिहाई टालने की धमकी दी थी, और इजराइल पर तंबुओं व शिविरों में रहने की अनुमति देने के दायित्वों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया था।
इसके अलावा, हमास ने इजराइल पर संघर्ष-विराम की अन्य शर्तों को तोड़ने का भी आरोप लगाया था। इजराइल ने बंधकों को रिहा न किए जाने की स्थिति में गाजा पट्टी में हमले फिर से शुरू करने की धमकी दी थी।
एपी सुभाष पारुल
पारुल