तेल अवीव, 22 फरवरी (एपी) इजराइली सेना ने कहा है कि शनिवार को बंदियों की अदला-बदली में हमास ने छठे और अंतिम बंधक को रिहा कर दिया है और वह वापस इजराइल पहुंच गया है।
बंधक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि वह हिशाम अल-सईद (36) है जो मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारी से पीड़ित है। सईद 2015 में गाजा में घुस गया था जिसके बाद उसे बंधक बना लिया गया था।
इससे पहले गाजा में दो अलग-अलग समारोहों में सैकड़ों फलस्तीनियों के सामने नकाबपोश, सशस्त्र हमास लड़ाकों द्वारा मंच पर लाकर पांचों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया। अंतिम बंधक को दोपहर में रिहा किया गया।
हमास और इजराइल के बीच युद्ध विराम के पहले चरण में कुल 25 इजराइली बंधकों को रिहा किया गया है।
एपी आशीष पवनेश
पवनेश