दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), आठ फरवरी (एपी) रेड क्रॉस के वाहन गाजा पट्टी में उस स्थान पर पहुंच गए हैं जहां हमास तीन इजराइली बंधकों को रिहा करने वाला है।
तीनों इजराइली बंधकों को शनिवार को रिहा किया जाएगा, इसके बदले में गाजा में पिछले महीने हुए युद्ध विराम के तहत इजराइल द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।
हमास और इजराइल के अनुसार शनिवार को रिहा किये जाने वाले बंधकों में एली शारबी (52), ओहद बेन अमी (56) और ऑर लेवी (34) शामिल हैं।
सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले के दौरान सभी का अपहरण कर लिया गया था।
एपी रवि कांत रवि कांत माधव
माधव