हमने पहले 10 ओवर में काफी ज्यादा विकेट गंवा दिये : तास्किन अहमद |

Ankit
2 Min Read


चेन्नई, 20 सितंबर (भाषा) बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि यहां भारत के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में विश्व स्तरीय भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ पहली पारी में पहले 10 ओवर में काफी ज्यादा विकेट गंवाने से उनकी टीम ‘बैकफुट’ में चली गई है।


भारत के पहली पारी में 376 रन के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम दूसरे दिन 47.1 ओवर में 149 रन पर सिमट गई और उसके लिए शाकिब अल हसन 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। बांग्लादेश ने पहले 10 ओवर में 27 रन जोड़कर तीन विकेट खो दिये।

अहमद ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी थोड़ी निराशाजनक रही। हां, तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही थी लेकिन हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। इसलिये हम निराश हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले 10 ओवर में काफी ज्यादा विकेट गंवा दिये जो हमारे लिए महंगे साबित होंगे। ’’

अहमद ने साथ ही कहा, ‘‘एसजी गेंद से खेलना भी एक चुनौती है। भारतीय खिलाड़ी बचपन से एसजी गेंद से खेलते हैं तो वे जानते हैं कि इसका उचित ढंग से किस तरह इस्तेमाल किया जाये जिससे उन्हें बड़ा फायदा मिला। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने नयी गेंद से कुछ गलतियां भी कीं। एसजी गेंद और यहां के हालात को देखते हुए पहले 10-12 ओवर काफी चुनौतीपूर्ण थे। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *