नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) खाना और किराने का सामान का ऑनलाइन ऑर्डर और आपूर्ति की सुविधा देने वाले मंच स्विगी को अप्रैल, 2021 से मार्च, 2022 के बीच की अवधि के लिए 158 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त कर मांग को लेकर नोटिस मिला है।
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह आदेश आयकर उपायुक्त (सेंट्रल सर्कल 1 (1), बेंगलोर) ने जारी किया है।
स्विगी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी को अप्रैल, 2021 से मार्च, 2022 की अवधि के लिए एक आकलन आदेश प्राप्त हुआ है। इसमें कर के रूप में 1,58,25,80,987 रुपये की वृद्धि की गई है।’’
कंपनी का मानना है कि उसके पास आदेश के खिलाफ मजबूत मामला है और वह समीक्षा/अपील के माध्यम से अपने हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
कंपनी ने कहा कि इस आदेश से उसके वित्तीय और परिचालन पर कोई बड़ा प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
भाषा रमण अजय
अजय