महाकुंभ नगर (उप्र), 23 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने दुनिया को स्वच्छता के प्रति एक नई प्रेरणा दी है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र के समाज सुधारक संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती के अवसर पर यहां सेक्टर 1 के गंगा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “गाडगे जी महाराज ने अपने अनुयायियों और भक्तों के बीच कीर्तन करने, अंधविश्वास को किसी भी तरह से रोकने और रूढ़ीवाद एवं जातिवाद पर प्रहार करने के साथ ही स्वच्छता को लेकर व्यापक जनजागरण किया।”
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी, तो लोगों को लगता था कि इससे क्या होगा, लेकिन स्वच्छ भारत मिशन पूरे भारत का मिशन बन गया है और पूरी दुनिया भारत की स्वच्छता को देखकर अभिभूत है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “इसी अभियान का परिणाम है कि लोग गांव गांव में स्वच्छता को लेकर जागरूक हुए हैं और स्वच्छता के मानक पर भारत पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बना हुआ है। इससे ना केवल नारी गरिमा की रक्षा हुई, बल्कि यह दुनिया के लिए एक नई प्रेरणा बना है।”
संत गाडगे महाराज महाराष्ट्र के समाज सुधारक थे। वह सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने और विशेष रूप से स्वच्छता से संबंधित जागरुकता फैलाने के लिए विभिन्न गांवों में जाते थे। उनका जन्म 23 फरवरी 1876 को हुआ था और 20 दिसंबर 1956 को उनका निधन हो गया था।
भाषा राजेंद्र नोमान
नोमान