मैड्रिड, 31 मार्च (एपी) उत्तरी स्पेन में सोमवार को एक खदान में हुई दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। क्षेत्र के आपातकालीन सेवा प्राधिकरण ने यह जानकारी दी।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि घायलों में दो को हेलीकॉप्टर से और अन्य दो को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। खदान में काम कर रहे अन्य दो श्रमिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
आपातकालीन सेवा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि उसने डेगाना नगरपालिका में बचाव कार्यों में सहायता के लिए तीन हेलीकॉप्टर भेजे हैं।
स्थानीय मीडिया ने सबसे पहले यह खबर दी थी कि एक कोयला खदान में विस्फोट हुआ है।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
अविनाश