नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसने इस सप्ताह शुरू होने वाले शीतकालीन कार्यक्रम के लिए 32 नयी उड़ानें शुरू की हैं।
एक बयान के अनुसार, इन उड़ानों में 30 घरेलू उड़ानें हैं, और दो राष्ट्रीय राजधानी को थाइलैंड के फुकेत से प्रतिदिन सीधी सेवाओं के जरिये जोड़ रही हैं।
शीतकालीन कार्यक्रम में मुंबई से पटना, गोरखपुर, वाराणसी और गोवा के लिए चार नयी उड़ानें शामिल हैं।
शीतकालीन कार्यक्रम 27 अक्टूबर, 2024 से 29 मार्च, 2025 तक है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय