मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में समय के चक्र में फंसे एक शादीशुदा युवक का किरदार निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उनके जीवन में ऐसे कई पल हैं जिन्हें वह दोबारा जीना चाहेंगे।
अभिनेता ने कहा कि वह ‘स्त्री 2’ की सफलता को दोबारा जीना चाहेंगे और उस समय को भी एक बार फिर जीना चाहेंगे जब उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ मिली थी।
अभिनेता की आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर जारी होने के मौके पर संवाददाता सम्मेलन में उनसे पूछा गया था कि वह अपने जीवन के किन पलों को फिर से जीना चाहेंगे।
राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चूंकि मैं फिल्मी पृष्ठभूमि से नहीं आता इसलिए बाहरी व्यक्ति के तौर पर मेरे करियर के लिए बहुत मुश्किल भरा दौर था। जब आप मुंबई आते हैं, तो आपके लिए आसान नहीं हो सकता है। मैं अपने कई अभिनेता मित्रों को जानता हूं जो शहर में आए हैं और हर किसी को यह अवसर नहीं मिलता है। इसलिए, पहली फिल्म मिलना किसी भी अभिनेता के लिए महत्वपूर्ण है। मेरे साथ 2010 में ऐसा हुआ था जब मुझे मेरी पहली फिल्म मिली थी।’’
राव ने कहा, ‘‘मैं उस पल को बार-बार जीना चाहूंगा। मैं उस पल को भी फिर से जीना चाहूंगा जब मेरी मां मेरे साथ थीं जब मैंने पहला राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया था। फिर जब ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा आया तो हम हैरान रह गए कि ‘ये क्या हो गया’।’’
अभिनेता ने कहा, ‘‘जब मैंने 2021 में पत्रलेखा से शादी की थी, उस पल को भी मैं फिर से जीना चाहूंगा।
‘भूल चुक माफ’ ‘महारानी’ के निर्देशक करण शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है। इसमें वामिका गब्बी, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन और अन्य भी शामिल हैं।
यह फिल्म नौ मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
भाषा सुरभि देवेंद्र
देवेंद्र