नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड की शाखा को थियोफिलाइन एक्सटेंडेड-रिलीज गोलियों के जेनेरिक संस्करण के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है।
स्ट्राइड्स फार्मा ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) द्वारा स्ट्राइड्स फार्मा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (सिंगापुर) को दी गई मंजूरी थियोफिलाइन एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट 300 एमजी और 450 एमजी के जेनेरिक संस्करण के लिए है।
यह गोली अस्थमा से लंबे समय से पीड़ित लोगों के लिए है। साथ ही श्वसन संबंधी विभिन्न परेशानियों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
भाषा निहारिका
निहारिका