नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली अभिभावक संघ ने पीतमपुरा के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा को ‘‘परीक्षा में प्रवेश न देने और उत्पीड़न’’ के आरोपों पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) तथा दिल्ली की शिक्षा मंत्री के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम के अनुसार, ‘‘शिकायत सुरमीत सिंह सग्गी की ओर से दर्ज कराई गई, जिनकी बेटी को कथित तौर पर अपमानित किया गया और फीस भुगतान में 11 दिन की देरी के कारण तीन घंटे से अधिक समय तक स्कूल के स्वागत कक्ष में रोके रखा गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना के कारण छात्रा को कथित तौर पर उसकी अंतिम प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया।’’
इस आरोप पर स्कूल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
सग्गी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘स्कूल प्रशासन से उसे कक्षा में जाने की अनुमति देने के मेरे अनुरोध के बावजूद उसे सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक स्वागत कक्ष पर बैठाए रखा गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बेटी को उसके सहपाठियों के सामने कक्षा से बाहर निकाल दिया गया, जिससे उसे शर्मिंदगी और भावनात्मक परेशानी का सामना करना पड़ा।’’
संगठन ने एनसीपीसीआर से स्कूल की जांच करने और कथित मानसिक उत्पीड़न, गलत तरीके से रोके रखने तथा छात्रा के अधिकारों के उल्लंघन के लिए प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी को भेजी गई अपील में एसोसिएशन ने स्कूल द्वारा की गई ‘‘अनधिकृत फीस वृद्धि’’ की जांच की भी मांग की।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल