बेंगलुरू, 26 फरवरी (भाषा) नेट स्किवेर ब्रंट और हीली मैथ्यूज के अर्धशतकों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को यूपी वारियर्स को आठ विकेट से हरा दिया ।
स्किवेर ब्रंट ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये जिसके दम पर मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजकर नौ विकेट पर 142 रन ही बनाने दिये ।
इसके बाद इंग्लैंड की इस हरफनमौला ने 44 गेंद में नाबाद 75 रन बनाये जिसमें 13 चौके शामिल थे । उन्होंने दूसरे विकेट के लिये मैथ्यूज के साथ 82 गेंद में 133 रन भी जोड़े । मैथ्यूज ने 50 गेंद में 59 रन बनाये । मुंबई ने 17 ओवर में ही मैच जीत लिया ।
लगातार तीसरी जीत के साथ मुंबई इंडियंस छह अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि यूपी वारियर्स चौथे स्थान पर बने हुए हैं ।
मुंबई की पारी में मैथ्यूज को सोफी एक्सेलेटन ने शुरू ही में जीवनदान दिया । सात डॉट गेंद खेलने के बाद यास्तिका भाटिया अपना विकेट दीप्ति शर्मा को गंवा बैठी ।
इसके बाद मैथ्यूज और स्किवेर ब्रंट ने पारी को संभाला जिन्होंने साइमा ठाकोर को लगातार तीन चौके जड़े । इसके साथ ही चिनेले हेनरी के एक ओवर में 13 रन निकाले । मैथ्यूज ने ग्रेस हैरिस को दो चौके और एक छक्का जड़कर 22 रन निकाले ।
इससे पहले हैरिस के 26 गेंद में 45 रन के बावजूद यूपी वारियर्स की टीम मध्यक्रम के नाकाम रहने के कारण नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर हैरिस ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये । उन्होंने वृंदा दिनेश (33) के साथ दूसरे विकेट के लिये 79 रन जोड़े लेकिन यूपी वारियर्स ने चार विकेट सिर्फ 12 रन के भीतर गंवा दिये और इस झटके से उबर नहीं सकी ।
स्किवेर ब्रंट ने मुंबई के लिये 18 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि स्पिनर संस्कृति गुप्ता ने 11 रन देकर दो विकेट चटकाये । तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को भी दो विकेट मिले ।
यूपी वारियर्स ने किरण नवगिरे का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन हैरिस ने दूसरे छोर से तेजी से रन बनाना जारी रखा । वृंदा ने भी लय हासिल करते हुए स्किवेर ब्रंट को दो चौके और इस्माइल को छक्का लगाया ।
पावरप्ले में यूपी वारियर्स ने एक विकेट पर 62 रन बना लिये थे ।
इसके बाद एमेलिया केर ने 10वें ओवर में हैरिस को आउट किया जिसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका ।
यूपी वारियर्स ने इसके बाद तीन और विकेट जल्दी गंवाये जिसमें कप्तान दीप्ति शर्मा का विकेट शामिल था ।
ग्रेस के आउट होने के बाद संस्कृति ने वृंदा और ताहलिया मैकग्रा को लगातार दो गेंदों पर आउट किया जबकि हीली मैथ्यूज ने 12वें ओवर में दीप्ति को आउट किया ।
स्किवेर ब्रंट ने श्वेता सहरावत (19) और चिनेले हेनरी (सात) के विकेट चटकाये ।
भाषा
मोना
मोना