मुजफ्फरपुर, सात अगस्त (भाषा) सोशल मीडिया पर उपलब्ध एक वीडियो की मदद से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को पटाखा बनाने की कोशिश करते समय पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार ने बताया कि यह घटना मुन्नी बंगरी कल्याण गांव में हुई।
एसएसपी ने कहा, ‘‘पांचों बच्चे एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। उन्होंने एक वीडियो देखा जिसमें दावा किया गया था कि एक टार्च को पटाखे में बदला जा सकता है। उन्होंने जब ऐसा प्रयोग करने की कोशिश की तब उन्हें कोई देख नहीं रहा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने माचिस की तीलियों से लाल फास्फोरस को खुरचकर निकाला और ज्वलनशील पदार्थ को बैटरी चालित टार्च में भर दिया, जिससे विस्फोट हो गया।’’
सभी घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं अनवर सिम्मी
सिम्मी