नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार 57,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से कांडला बंदरगाह की क्षमता बढ़ाएगी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को यह घोषणा की।
बयान के अनुसार इनमें 30,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक नयी बड़ी जहाज निर्माण परियोजना शामिल है।
इसके अलावा 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से कांडला क्रीक के बाहर एक नए कार्गो टर्मिनल का विकास किया जाएगा।
सोनोवाल ने कहा कि कांडला बंदरगाह पर यह क्षमता विस्तार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘भारत में निर्माण, दुनिया के लिए निर्माण’ विजन का साकार रूप है।
भाषा अजय पाण्डेय
पाण्डेय