नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने को लेकर मंगलवार को कहा कि यह प्रतिशोध की राजनीति और सत्ता का दुरुपयोग है।
वरिष्ठ अधिवक्ता ने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई ‘राजनीति में एक और गिरावट’ है तथा इस तरह की कार्रवाई बदले की भावना से हो रही है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘इस देश में राजनीति प्रतिशोध की राजनीति, सत्ता के प्रचार की राजनीति, सभी विपक्षी नेताओं पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाने की राजनीति, सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की कोशिश करने की राजनीति, राज्य सरकारों को अस्थिर करने की राजनीति, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और उनके नजदीकी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करने के प्रयास की राजनीति बन गई है।’
उनका कहना था कि ईडी द्वारा गांधी परिवार के खिलाफ यह आरोपपत्र दाखिल करना ‘राजनीति में एक और गिरावट’ है।
पूर्व कांग्रेस नेता और निर्दलीय सांसद ने कहा, यह केवल यही दर्शाता है कि इस देश में किस स्तर पर राजनीति की जा रही है और सत्ता में बैठे लोगों की मानसिकता क्या है।
ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में धनशोधन के आरोप में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है।
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र के संज्ञान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की।
भाषा हक माधव
माधव