सोना 1,550 रुपये टूटकर 91,450 रुपये पर, चांदी 3,000 रुपये लुढ़की |

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख के साथ ही आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्ट की भारी बिकवाली के चलते सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,550 रुपये टूटकर 91,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।


शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,350 रुपये टूटकर 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,550 रुपये लुढ़ककर 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 92,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोमवार को सोने की कीमत में गिरावट आई… क्योंकि शेयर बाजार और अन्य परिसंपत्ति वर्गों में घबराहटपूर्ण बिकवाली जारी है, जिससे सुरक्षित निवेश वाली कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है।’’

लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रखते हुए चांदी की कीमतें शुक्रवार के बंद स्तर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 3,000 रुपये लुढ़ककर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं।

पिछले पांच सत्रों में, चांदी में 10,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई थी।

वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 10.16 डॉलर घटकर 3,027.20 डॉलर प्रति औंस रह गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘निवेशकों की धारणा सतर्क बनी रही, क्योंकि वे खासकर बढ़ते व्यापार तनाव के बीच अमेरिका से उसके अगले कदम के बारे में और स्पष्टता की उम्मीद कर रहे हैं।’’

त्रिवेदी ने कहा कि आगामी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जो वैश्विक स्तर पर सोने की दिशा को प्रभावित करेंगे।

उन्होंने कहा कि घरेलू बाजारों के लिए निवेशक इस सप्ताह के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर भी बारीकी से नज़र रखेंगे।

हालांकि, एशियाई बाजार में हाजिर चांदी 1.65 प्रतिशत बढ़कर 30.04 डॉलर प्रति औंस हो गई।

कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क और चीन के जवाबी उपायों ने बाजार की धारणा को कमजोर कर दिया है, जिससे बाजार में व्यापक गिरावट के अनुरूप सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखी गई।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *