गुवाहाटी, नौ अगस्त (भाषा) लक्जरी सैनिटरीवेयर विनिर्माता ग्रोटो की योजना अगले तीन महीनों में पूर्वोत्तर भारत में अपने बाजार का विस्तार करने की है।
ग्रोटो के सह-संस्थापक धर्मेंद्र गर्ग ने बयान में कहा, कंपनी की योजना क्षेत्र के प्रमुख शहरों में डीलर आउटलेट पर अपने ‘‘नवीन तथा उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद’’ उपलब्ध कराने की है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम पूर्वोत्तर भारत में अपने उत्पाद की उपलब्धता बढ़ाने की अपनी योजना की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। यह विस्तार हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और हम यहां अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
गर्ग ने कहा, ‘‘ ग्रोटो अपने उत्पादों की व्यापक श्रृंखला को बीएआईसी प्रदर्शनी 2024 में प्रदर्शित करेगा, जो पूर्वोत्तर भारत में भवन निर्माण सामग्री, वास्तुकला, आंतरिक डिजाइन और निर्माण का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम नौ से 11 अगस्त तक गुवाहाटी में आयोजित होगा।’’
भाषा निहारिका
निहारिका