इटावा (उप्र), 10 अप्रैल (भाषा) जिले के थाना भर्थना अंतर्गत ग्राम मोढी में बुधवार की शाम खेत में सिंचाई के लिये पानी लगा रहे ओम प्रकाश (72) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग में अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त ओम प्रकाश के सीने पर गोली लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
उन्होंने बताया कि गोली की आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि ओमप्रकाश रक्त रंजित हालत में जमीन पर पडे हुए हैं और तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। ओम प्रकाश को सीएचसी केंद्र भर्थना ले जाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कालेज सैफई के लिए रिफर कर दिया गया।
पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
भर्थना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना है। मंगलवार को इसी थाना क्षेत्र के गांव विवौली में रात को घर के अंदर घुस कर, सोते हुए युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी।
भाषा सं राजेंद्र
मनीषा
मनीषा