नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल के शेयरधारकों ने एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी के साथ 9,000 करोड़ रुपये तक के संबद्ध पक्ष लेनदेन के लिए अपने निदेशक मंडल को अधिकृत कर दिया है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी के एक संयुक्त उद्यम के तौर पर एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी का गठन हुआ है।
सेल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित कंपनी की 52वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में कंपनी के शेयरधारकों ने संबद्ध पक्ष के लेनदेन के लिए निदेशक मंडल को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया है।
सेल के निदेशक मंडल को एक अप्रैल, 2024 से वित्त वर्ष 2025-26 में होने वाली अगली एजीएम तक एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी के साथ 9,000 करोड़ रुपये तक के संबद्ध पक्ष लेनदेन के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
इसके अलावा बोकारो पावर सप्लाई कंपनी के साथ 4,500 करोड़ रुपये तक के कुल मूल्य के संबद्ध पक्ष लेनदेन के लिए भी निदेशक मंडल को अधिकृत करने का एक और प्रस्ताव पारित किया गया है। बोकारो पावर सप्लाई कंपनी डीवीसी और सेल के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
इसके साथ ही एजीएम में एक अप्रैल, 2024 से वित्त वर्ष 2025-26 तक 6,000 करोड़ रुपये तक के कुल मूल्य के लिए मिनास डी बंगा लिमिटाडा (मोजाम्बिक) के साथ लेनदेन के लिए भी बोर्ड को अधिकृत किया गया।
सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने रिकॉर्ड 1.92 करोड़ टन कच्चे इस्पात और 1.84 करोड़ टन बिक्री-योग्य इस्पात का उत्पादन किया, जो एक साल पहले की तुलना में क्रमशः 5.2 प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत अधिक है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय