(आशीष अगाशे)
सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), 19 सितंबर (भाषा) ग्राहक संबंधों के प्रबंधन पर केंद्रित कंपनी सेल्सफोर्स भारत में विस्तार करने को इच्छुक है और देश में अधिक जगह की तलाश कर रही है।
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) ब्रायन मिलहम ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी फिलहाल भारत में विस्तार के लिए जगह तलाश रही है।
कंपनी के वैश्विक परिचालन को समर्थन देने के लिए बेंगलुरु तथा हैदराबाद में केंद्र हैं।
इसके अलावा, सेल्सफोर्स घरेलू बाजार में भी सेवाएं प्रदान करती है। यह लगातार दो वर्षों से किसी भी देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कारोबार रहा है।
उन्होंने कहा, “वृद्धि के नजरिये से भारत हमारे लिए अविश्वसनीय रहा है। हालांकि भारत में कर्मचारियों के नजरिये से जो हम देखते हैं, उसकी तुलना में अभी यह कुछ भी नहीं है।”
मिलहम ने स्पष्ट किया कि वैश्विक परिचालन को दिया गया समर्थन महत्वपूर्ण है।
भारत में इसकी प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, “पिछले दो वर्ष में भारत में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी होकर 13,000 से अधिक हो गई है। लोगों को जोड़ना जारी है….”
भट्टाचार्य ने कहा कि सेल्सफोर्स सेवाओं की मांग सभी क्षेत्रों में मौजूद है और उम्मीद है कि यह लगातार तीन वर्षों तक सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजार का खिताब हासिल करेगी।
भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चेयरपर्सन से लेकर वर्तमान पद तक का सफर उत्साहवर्धक रहा है और वे भविष्य में भी ग्राहक-केन्द्रित काम करती रहेंगी।
भाषा निहारिका अनुराग
अनुराग