सेबी ने निवेशकों को जागरूक, शिक्षित करने को वेबसाइट, सारथी ऐप पर डाली अतिरिक्त जानकारी

Ankit
2 Min Read


नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों को जागरूक और शिक्षित करने के लिए कदम उठाया है। इसके तहत नियामक ने निवेशक शिक्षा पहल के अंतर्गत अपनी निवेशक वेबसाइट और ‘सारथी’ ऐप पर मुफ्त में सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन और अन्य सामाग्री की पेशकश की है।


इसका उद्देश्य संभावित और मौजूदा दोनों निवेशकों को सशक्त बनाना है। ये मंच निवेशकों को चीजों के बारे में जानकारी लेकर सोच-विचार के साथ निवेश निर्णय लेने में मदद करते हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक बयान में कहा, ‘‘नियामक ने प्रतिभूति बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी के तहत, निवेशक जागरूकता और शिक्षा को बढ़ाने के लिए आधिकारिक निवेशक वेबसाइट पर टूल (सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन) और जरूरी सामाग्री पेश की है।’’

इसमें कहा गया है कि इन ‘टूल’ और सामाग्रियों का उद्देश्य संभावित और मौजूदा दोनों निवेशकों को उनकी निवेश यात्रा में मदद करना है।

सेबी निवेशक वेबसाइट पर शेयर बाजारों, डिपॉजिटरी और एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) और नेशनल सेंटर फॉर फाइनेंशियल एजुकेशन (एनसीएफई) जैसे संस्थानों से प्राप्त वीडियो का एक भंडार है।

‘स्पॉट ए स्कैम’ जैसे कदम उपयोगकर्ताओं को निवेश प्रस्तावों की वैधता का मूल्यांकन करने में सक्षम बनाते हैं। जबकि वित्तीय सेहत की जांच करने वाला जांच ‘टूल’ व्यक्तिगत वित्तीय स्थिति का आकलन प्रदान करता है और उसमें सुधार के बारे में सुझाव भी देता है।

इसके अतिरिक्त, नियामक की वेबसाइट पर निवेश योजना और निर्णय लेने में सहायता के लिए डिजाइन किए गए 24 वित्तीय ‘कैलकुलेटर’ भी उपलब्ध हैं।

सारथी ऐप निवेश के प्रमुख विषयों, शिकायत निवारण व्यवस्था और ऑनलाइन विवाद समाधान मंच की सुविधा प्रदान कर वेबसाइट के पूरक के रूप में काम करता है।

भाषा रमण अजय

अजय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *