सेना राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में शीर्ष पर |

Ankit
3 Min Read


देहरादून, 13 फरवरी (भाषा ) सेना ने राष्ट्रीय खेलों में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए 38वें संस्करण में पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और पिछले छह खेलों में पांचवीं बार उसके खिलाड़ी अव्वल रहे हैं ।


आखिरी दिन बृहस्पतिवार को सेना ने नौ और पदक जीते जिसमें तीन स्वर्ण शामिल थे । सेना के कुल 121 ( 68 स्वर्ण, 26 रजत और 27 कांस्य ) पदक हो गए । गोवा में 2023 राष्ट्रीय खेलों में वह महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर थे ।

इससे पहले लगातार चार राष्ट्रीय खेलों ( 2007, 2011, 2015 और 2022 ) में शीर्ष रहे थे ।

महाराष्ट्र ने 198 पदक जीते लेकिन 54 स्वर्ण, 71 रजत और 73 कांस्य थे । हरियाणा के 153 पदकों में 48 स्वर्ण, 47 रजत और 58 कांस्य थे । कर्नाटक चौथे और मध्यप्रदेश पांचवें स्थान पर रहा । इसके बाद तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली रहे ।

राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह शुक्रवार को हलद्वानी में होगा जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भाग लेंगे ।

हरिद्वार में हॉकी में हरियाणा ने मध्यप्रदेश को 4 . 1 से हराकर महिला वर्ग में स्वर्ण जीता । झारखंड ने महाराष्ट्र को 2 . 1 से मात देकर कांस्य पदक हासिल किया ।

पुरूष वर्ग में कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को 3 . 2 से हराकर स्वर्ण जीता । महाराष्ट्र ने पंजाब को एक गोल से हराकर कांस्य पदक हासिल किया ।

जिम्नास्टिक में पश्चिम बंगाल और हरियाणा ने दो दो स्वर्ण जीते ।

महाराष्ट्र के जैश अमित मोदी ने बड़ा उलटफेर करते हुए पुरूष एकल टेबल टेनिस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता तमिलनाडु के जी साथियान को हराकर स्वर्ण पदक जीता ।

अमित मोदी ने शानदार वापसी करते हुए 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूष एकल कांस्य और पुरूष टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले साथियान को 7-11 6-11 11-7 11-8 14-12 6-11 11-6 से हराया ।

महिला एकल में तमिलनाडु की सेलेना दीप्ति सेल्वाकुमार ने महाराष्ट्र की स्वस्तिका घोष को 11-7 11-2 6-11 7-11 8-11 11-7 11-9 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया ।

मिश्रित युगल में पश्चिम बंगाल के अनिर्बाण घोष और अयहिका मुखर्जी ने महाराष्ट्र के चिन्मय सोमैया और रीत टी को 10-12 6-11 11-7 11-8 11-2 से मात दी ।

भाषा

मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *