नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी शनिवार को फ्रांस की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और बढ़ाने के तरीके तलाशना है।
सेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य आपसी समझ को और मजबूत करना, साझा हितों के पहलुओं पर विचार-विमर्श करना तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत बनाना है।
सेना प्रमुख अपने फ्रांसीसी समकक्ष के साथ व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
भाषा
देवेंद्र जोहेब
जोहेब