जयपुर, 20 दिसंबर (भाषा) भारतीय सेना के जवान जितेन्द्र सिंह और भारतीय नौसेना के अधिकारी महेन्द्र सिंह शेखावत का क्रमश: राजस्थान के दौसा व जयपुर जिलों में उनके गांवों में अंतिम संस्कार किया गया।
दौसा में महवा के रहने वाले हवलदार जितेन्द्र सिंह बुधवार को बीकानेर के ‘महाजन फील्ड फायरिंग रेंज’ में हुए विस्फोट में शहीद हो गए थे जबकि शेखावत की मौत मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास नाव दुर्घटना में हुई थी।
शेखावत जयपुर के रेनवाल के रहने वाले थे।
शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ दोनों सैन्यकर्मियों का अंतिम संस्कार किया गया।
हवलदार जितेन्द्र सिंह बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
अंतिम संस्कार में सैन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और जिला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
भाषा जितेंद्र आशीष
आशीष