पुणे, 30 अगस्त (भाषा) क्वालीफायर सूर्याक्ष रावत ने शुक्रवार को यहां इंडोनेशिया के दूसरे वरीय डेनिस अजारी को हराकर इंडिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट में काफी उलटफेर जारी रहे जिसमें चीनी ताइपे के छठे वरीय चियांग जु चिए ने चौथे वरीय रौनक चौहान को 21-19, 16-21, 21-15 से हराया।
इंडोनेशिया के क्वालीफायर महारीशिएल टिमोटियस गेन ने चीनी ताइपे के 11वें वरीय यान शु वांग को 21-11, 21-14 से हराकर लड़कों के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बालिकाओं के एकल में इंडोनेशिया की थालिटा रामाधानी विरयावान और भारतीय खिलाड़ी तन्वी रेड्डी एंडलुरी, प्रशंसा बोनामांड और सूर्या चरिश्मा तामिर सेमीफाइनल में पहुंची।
मिश्रित युगल में भाव्या छाबड़ा और तारिनी सूरी ने थाईलैंड की अटावुट श्रीपियू और पानावी पोलियाम को 21-19, 17-21, 21-12 से हराकर उलटफेर करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द