अमरावती, तीन फरवरी (भाषा) लोकप्रिय अभिनेता और समाज-सेवी सोनू सूद द्वारा संचालित ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ ने सोमवार को आंध्र प्रदेश राज्य को चार एंबुलेंस दान कीं।
सोनू सूद ने सचिवालय में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की और उन्हें एंबुलेंस सौंपी।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “मुख्यमंत्री ने एंबुलेंस दान करने के लिए सोनू सूद की सराहना की, जिससे आपात स्थिति के दौरान मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।”
सोनू सूद ने इच्छा जताई कि जब लोग की तबीयत खराब होगी तो ये एंबुलेंस उन्हें राहत पहुंचाने में काम आएंगी।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत