सुलतानपुर, 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर सोमवार को एक निजी बस की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल सवार एक नाबालिग लड़के समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर स्थित डंका बाबा शहीद मजार के निकट मोटरसाइकिल सवार दो लोग अयोध्या की ओर जा रही एक निजी बस की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक युवकों की पहचान राजू (17) और अरविंद (18) के रूप में हुई है।
कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत