सुलतानपुर, 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बिहार के रोहतास से अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन पलट गया, जिससे तीन वर्षीय बच्चे समेत 13 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक जिले के जयसिंहपुर कोतवाली के बिरसिंहपुर गांव के पास पिकअप वाहन का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक्सेल अचानक टूट गया और वाहन एमबीसीबी से टकराकर पलट गया। पिकअप वाहन का 23 वर्षीय चालक निशु कुमार समेत गाड़ी में सवार अधिकतर यात्री बिहार के रोहतास जिले के दिनारा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडे ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी दोस्तपुर भेजा गया है जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत