सुलतानपुर (उप्र) 30 सितंबर(भाषा) सुलतानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र में सोमवार को लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर एक ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार चांदा थाना अंतर्गत कसईपुर गांव के दलित बस्ती की निवासी रानी (15) व पूनम (16) सोमवार को बकरी चराने गयी हुई थी। गांव से निकलकर दोनों किशोरी रेल की पटरी पर चली गईं और इसी दौरान वहां से गुजरी ट्रेन की चपेट में आ गईं। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना चांदा कोतवाली व रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को दी।
कोतवाली चांदा के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रवींद्र सिंह ने बताया कि दोनों किशोरियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रानी कक्षा नौ और पूनम कक्षा दस की छात्रा थी।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज