सुरक्षा बलों ने कठुआ में शुरू किया तलाशी अभियान, जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई |

Ankit
2 Min Read


कठुआ/जम्मू, 17 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।


गणतंत्र दिवस समारोह से पहले जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा अधिकारियों को आंतरिक और सीमावर्ती क्षेत्रों में उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

लोगों की तलाशी और वाहनों की जांच भी तेज कर दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि के बारे में मिली सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने ग्राम रक्षा रक्षक (वीडीजी) के सहयोग से बिलावर बेल्ट के वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया।

सूत्रों ने जानकारी दी कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और स्थानीय लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं तथा संदिग्ध स्थानों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, पुलिस और वीडीजी के जवान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी), नियंत्रण रेखा (एलओसी) और विभिन्न पहाड़ी एवं सीमावर्ती जिलों के संवेदनशील इलाकों में कड़ी चौकसी बरत रहे हैं।

भाषा योगेश देवेंद्र

देवेंद्र



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *