सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले वित्त वर्ष में 11 प्रतिशत बढ़कर 12.56 लाख पर

Ankit
2 Min Read


मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) जापान की दोपहिया वाहन विनिर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में पिछले वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान सालाना आधार पर 11 प्रतिशत वृद्धि के साथ 12,56,161 गाड़ियों की बिक्री की, जो एक वित्त वर्ष में उसका सर्वाधिक आंकड़ा है।


वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 11,33,902 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की कुल बिक्री में 10,45,662 इकाइयों की रिकॉर्ड घरेलू बिक्री शामिल है। यह वित्त वर्ष 2023-24 में बेची गई 9,21,009 इकाइयों से 14 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने 2024-25 में 2,10,499 दोपहिया वाहनों का निर्यात भी किया, जबकि 2023-24 में 2,12,893 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया गया था।

एसएमआईपीएल ने कहा कि उसकी बिक्री मार्च, 2025 में 21 प्रतिशत बढ़कर 1,25,930 इकाई हो गई। यह पिछले साल इसी महीने में बेची गई 1,03,669 इकाइयों से अधिक है, जो किसी भी महीने के लिए उसका उच्चतम स्तर था।

कंपनी ने कहा कि इसमें से घरेलू बिक्री 23 प्रतिशत बढ़कर 1,05,736 इकाई रही, जो पिछले साल मार्च में 86,164 इकाई थी।

इस साल मार्च के लिए निर्यात कुल 20,194 इकाई रहा, जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 17,505 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बिक्री और बिक्री के बाद के परिचालन प्रबंधक मित्सुमोतो वताबे ने कहा, “हमारी बिक्री सिर्फ चार वर्षों में दोगुनी हो गई है। नए वित्त वर्ष में प्रवेश करते हुए, हम अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर, सुजुकी ई-एक्सेस को बाजार में उतारने के लिए तैयार हैं। सुजुकी ई-टेक्नोलॉजी द्वारा समर्थित ई-एक्सेस एलएफपी- लंबे बैटरी जीवन, स्थायित्व, विश्वसनीयता और आसान परिचालन प्रदान करेगी।”

भाषा अनुराग रमण

रमण



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *