नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने मंगलवार को सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी का 8,100 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के अंबुजा सीमेंट्स के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स देशभर में 22 एकीकृत सीमेंट संयंत्रों के साथ 10 बल्क सीमेंट टर्मिनल और 21 ग्राइंडिंग इकाइयों का संचालन करती है।
सीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रस्तावित लेनदेन में लक्षित कंपनी (ओरिएंट सीमेंट) में जारी शेयर पूंजी का 46.80 प्रतिशत हिस्सा अधिग्रहणकर्ता (अंबुजा सीमेंट्स) द्वारा लिया जाना शामिल है।’’
इस सौदे में मौजूदा प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की 37.90 प्रतिशत हिस्सेदारी और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों की 8.90 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है।
प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि शेयर अधिग्रहण के बाद ओरिएंट सीमेंट की विस्तारित शेयर पूंजी के 26 प्रतिशत तक के अधिग्रहण के लिए अंबुजा सीमेंट्स पर एक खुली पेशकश लाने की बाध्यता हो जाती है।
इस खुली पेशकश के बाद लक्षित कंपनी में अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी बढ़कर 72.8 प्रतिशत हो जाएगी।
प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा, ‘‘सीसीआई ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की 72.8 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।’’
ओरिएंट सीमेंट के तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तीन विनिर्माण संयंत्र हैं।
पिछले साल अक्टूबर में अदाणी समूह ने 8,100 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) के अधिग्रहण के लिए एक पक्के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय