CUET UG 2025 Registration: इंदौर। CUET UG (केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। डीएवीवी के दस से ज्यादा विभागों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया होगी। बता दें कि, 1400 से ज्यादा सीटों पर प्रवेश होना है। देशभर में कहीं भी सेंटर अलॉट हो सकता है। वहीं, 8 मई से 1 जून के बीच परीक्षा होगी।
Read More: Sarkari Naukari 2025: सरकारी नौकी पाने का सुनहरा अवसर.. यहां ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी
पहली बार जाेड़े गए नए काेर्स
सीयूईटी यूजी में पहली बार कुछ नए काेर्स जाेड़े गए हैं। बता दें कि, बीए एलएलबी, एमबीए एमएस, बीकॉम, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीएससी ऑनर्स, एमबीए ई कॉमर्स सहित अन्य कोर्स के लिए परीक्षा होगी। इसके लिए सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। देश की ज्यादातर सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी पास करना जरूरी है।
Read More: Aaj Sone-Chandi Ka Rate 3 March 2025: आज ही बनवा लें गहने.. लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट
22 मार्च 2025 तक भर सकेंगे फॉर्म
सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च 2025 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही 23 मार्च तक परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा। CUET UG आवेदन पत्र में त्रुटी सुधार के लिए 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक का समय दिया जाएगा। बता दें कि, सीयूईटी यूजी कंप्यूटर आधारित परीक्षा है यानी इसे CBT मोड में आयोजित किया जाएगी। इसमें उम्मीदवार अधिकतम 5 विषयों के लिए परीक्षा दे सकेंगे।
CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
CUET UG के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा और आवश्यक जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा।
CUET UG की परीक्षा कब होगी?
CUET UG की परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच आयोजित होगी।
CUET UG में कौन-कौन से कोर्स शामिल हैं?
इस बार CUET UG में नए कोर्स शामिल किए गए हैं, जैसे बीए एलएलबी, एमबीए एमएस, बीकॉम, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीएससी ऑनर्स, एमबीए ई-कॉमर्स, और अन्य कोर्स।
क्या CUET UG पास करना सभी विश्वविद्यालयों के लिए जरूरी है?
हां, देशभर की ज्यादातर सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए CUET UG पास करना अनिवार्य है।
CUET UG के लिए आवेदन करते समय कौन-कौन सी जानकारी जरूरी होगी?
आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, फोटो, सिग्नेचर और अन्य संबंधित दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी।