सीमेंस का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 531 करोड़ रुपये पर

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) सीमेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 25 प्रतिशत बढ़कर 531 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने कहा कि उसके मुनाफे में यह उछाल आमदनी बढ़ने के कारण आई है।


सीमेंस का वित्त वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक रहता है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 424 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा कि उसकी आमदनी सात प्रतिशत बढ़कर जून तिमाही में 4,714 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,407 करोड़ रुपये था।

कंपनी का नया ऑर्डर जून तिमाही में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,245 करोड़ रुपये का है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,288 करोड़ रुपये था।

सीमेंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील माथुर ने कहा, “जून तिमाही में हमारे सभी व्यवसायों ने अच्छा प्रदर्शन किया और आमदनी व मुनाफे में मजबूत वृद्धि हुई। यह मजबूत प्रदर्शन उच्च गुणवत्ता वाले ऑर्डर से आया है जिसे हम लगातार मेहनत से पूरा कर रहे हैं।”

सीमेंस लिमिटेड उद्योग, बुनियादी ढांचा, परिवहन पर केंद्रित एक प्रौद्योगिकी कंपनी है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *