नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बर्कले रियलटेक लिमिटेड और गोदरेज एस्टेट डेवलपर्स के खिलाफ कथित धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह प्राथमिकी चंडीगढ़ में वन्यजीव अधिनियम का कथित तौर पर उल्लंघन कर परियोजनाएं विकसित करने के संबंध में दर्ज की गयी है।
सीबीआई ने पंजाब राजभवन के एक अवर सचिव की शिकायत पर 2023 में दर्ज प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों पर कार्रवाई की।
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि बर्कले रियलटेक लिमिटेड (जिसे अब आरएसए मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता है) द्वारा विकसित बर्कले स्क्वायर और चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में गोदरेज एस्टेट डेवलपर्स द्वारा विकसित गोदरेज इटरनिया ने कथित तौर पर पर्यावरण कानूनों का उल्लंघन किया है।
प्राथमिकी के साथ संलग्न प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि ये परियोजनाएं सुखना वन्यजीव अभयारण्य और सिटी बर्ड अभयारण्य के 10 किलोमीटर के दायरे के पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्रों में आती हैं।
कंपनियों की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी।
भाषा प्रशांत आशीष
आशीष