नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक आर सी शर्मा का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह बोफोर्स, प्रतिभूति घोटाला और स्वयंभू धर्मगुरु चंद्रास्वामी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जांचों का हिस्सा रहे थे। एजेंसी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
हरियाणा कैडर के 1963 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा ने जोगिंदर सिंह की जगह सीबीआई प्रमुख का पद संभाला था, जिन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय में भेज दिया गया था। शर्मा ने 30 जून, 1997 से 31 जनवरी, 1998 तक एजेंसी का नेतृत्व किया।
जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘सीबीआई शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।’’
भाषा शफीक अमित
अमित