नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) सीबीआई और केरल पुलिस ने लिथुआनिया के नागरिक अलेक्सेज बेसिओकोव को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियों से प्राप्त धन का शोधन करने के वास्ते क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ‘गारंटेक्स’ की स्थापना करने के लिए अमेरिका द्वारा वांछित है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बेसिओकोव को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कथित तौर पर देश से भागने की साजिश रच रहा था।
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के दस्तावेजों के अनुसार, 2019-25 के दौरान, बेसिओकोव ने कथित तौर पर गारेंटेक्स को ‘‘नियंत्रित और संचालित’’ किया, जिसके जरिये अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठनों (आतंकवादी संगठनों सहित) द्वारा क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन में कम से कम 96 अरब अमेरिकी डॉलर के धन शोधन की सुविधा प्रदान की गई।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका द्वारा प्रस्तुत अनुरोध पर, विदेश मंत्रालय ने प्रत्यर्पण अधिनियम, 1962 के तहत कार्य करते हुए, दिल्ली में एसीजेएम पटियाला हाउस अदालत से इस व्यक्ति के खिलाफ 10 मार्च, 2025 को एक गिरफ्तारी वारंट जारी प्राप्त किया।’’
इसमें कहा गया, ‘‘सीबीआई ने भगोड़े अपराधी अलेक्सेज बेसिओकोव की गिरफ्तारी के लिए केरल पुलिस के साथ समन्वय किया। इस व्यक्ति को केरल पुलिस द्वारा पटियाला हाउस अदालत में पेश किया जाएगा।’’
भाषा शफीक रवि कांत