नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया की एक सप्ताह की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगी। इस दौरान वह भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता के अलावा निवेशक गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।
अपनी यात्रा के दौरान सीतारमण भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता के 13वें मंत्रिस्तरीय दौर में शामिल होंगी। इसके अलावा वह द्विपक्षीय बैठकों, ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया में शोध संस्थानों, निवेशकों, कारोबार जगत के लोगों के साथ बातचीत करेंगी।
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण आज आठ से 13 अप्रैल, 2025 तक ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगी।’’
भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता (13वीं ईएफडी) का 13वां दौर नौ अप्रैल, 2025 को लंदन (ब्रिटेन) में आयोजित किया जाएगा। 13वें ईएफडी संवाद की सह-अध्यक्षता केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री तथा ब्रिटेन के चांसलर द्वारा की जाएगी। 13वें ईएफडी संवाद में भारतीय पक्ष के लिए आईएफएससी गिफ्ट सिटी, निवेश, बीमा और पेंशन क्षेत्र और सस्ता और टिकाऊ जलवायु वित्तपोषण प्रमुख मुद्दे रहेंगे।
सीतारमण ऑस्ट्रिया में वित्त मंत्री मार्कस मार्टरबाउर और संघीय चांसलर क्रिश्चियन स्टॉकर के अलावा ऑस्ट्रिया सरकार के वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी।
भाषा निहारिका अजय
अजय