नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की सचिव हेलेन बडलिगर आर्टिडा से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सहयोग को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उन्होंने निवेश, नवोन्मेष और आर्थिक वृद्धि में रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने के अवसर तलाशे।’’
मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर अलग से दी जानकारी कहा कि सीतारमण ने नयी दिल्ली में लीश्टेंस्टाइन की सरकार के विदेश मामलों, शिक्षा और खेल मंत्री डोमिनिक हस्लर से मुलाकात की।
मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने आर्थिक सहयोग, निवेश और दोनों देशों के लिए साझा लाभ प्राप्त करने के उपायों पर चर्चा की।
भाषा रमण अजय
अजय